आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में किये शानदार प्रदर्शन के चलते लंबी छलांग लगाई है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया था। इसका कोहली को आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा मिला है। एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे विराट कोहली ने नई रैंकिंग में 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए विराट कोहली अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में कुल मिलाकर 5 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 276 रन बनाए थे।
Image Source : Twitter @ICC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews #cricket #icc #viratkohli #icct20rankings #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें