ICC T20 विश्व कप 2024: पाकिस्तान ने कनाडा को की 7 विकेट से हराया, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

0
38
PAK vs CAN: पाकिस्तान की सात विकेट से जीत, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ सात विकेट से जीतकर खुद को सुपर-8 की दौड़ में बरकरार रखा है। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम के नेट रनरेट में सुधार हुआ है। अब उनका नेट रनरेट +0.191 हो गया है। वहीं, टीम दो अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। 16 जून को यह मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान को बड़े अंतर से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अंक तालिका में शीर्ष पर चार अंकों के साथ भारत बना हुआ है। वहीं, अमेरिका चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कनाडा ने आरोन जोन्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 53 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए। पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। इस मैच में आरोन जॉनसन के अलावा कनाडा का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 44 गेंदों में 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और इतने ही छक्के निकले। इस मैच में नवनीत ने चार, परगट ने दो, निकोलस ने एक, श्रेयस ने दो, रविंदरपाल ने शून्य, साद बिन जफर ने 10 रन बनाए। वहीं, कलीम सना 13 और डिलों हेलाइगर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट चटकाया।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। सईम अयूब को हेलाइगर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। न्यूयॉर्क की धीमी पिच पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 62 गेंदों का सामना किया और 63 रनों की साझेदारी निभाई। हेलाइगर ने बाबर को 15वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह 33 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। कनाडा के लिए डिलों हेलाइगर ने दो और जेरेमी गोर्डोन ने एक विकेट चटकाया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here