ICC T20 विश्व कप 2024: भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला आज

0
46
ICC T20 विश्व कप 2024: भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला आज
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम बुधवार को अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान अमेरिका से भिड़ेगी। टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में जीत मिली है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम ग्रुप ए से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले एक ही लाइनअप के साथ खेले। हालांकि, बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। माना जा रहा है कि अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग 11 में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टीम में जगह हासिल करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, पिछले दो मैचों में दुबे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयरलैंड के खिलाफ वह कोई रन नहीं बना पाए थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, शिवम दुबे की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह एक शानदार ओपनर हैं। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। चौथे नंबर पर पंत और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा खेलते दिखेंगे जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here