मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 चरण में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ हार नहीं मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम अफगानिस्तान रात 8:00 (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई थी। अब सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तानी टीम से होगा। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तानी टीम ने भी ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया है और तीन मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान से सावधान रहना होगा।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल।
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे, हजरतुल्लाह जजई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें