मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में 38 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20I मैच में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा था। 24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए थे। टी20 इंटरनेशनल में इस शतक के साथ उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें इस तूफानी पारी का इनाम मिला है। आईसीसी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा अब बैटर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बरकरार हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने बेहद कम समय में शानदार उपलब्धियां हासिल कर ली। उन्होंने इंग्लैंड के खिवलाफ तूफानी शतक ठोककर तबाही मचाई। अभिषेक शर्मा ने 38 स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में दूसरा पायदान हासिल कर लिया हैं। उनका रेटिंग प्वाइंट 829 है। वहीं, ट्रेविस हेड नंबर-1 पर 855 रेटिंग के साथ मौजूद है। तीसरे स्थान पर तिलक वर्मा है, जिन्हें एक स्थान का घाटा हुआ है। इंग्लैंड के फिल साल्ट भी एक स्थान का नुकसान झेलकर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, बाबर आजम और पाथुम-मोहम्मद रिजवान को भी एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांच स्थानों के फायदे के साथ 51वें पायदान पर हैं, जबकि रिंकू सिंह को भी पांच स्थानों का फायदा हुआ। शिवम दुबे 38 स्थानों की छलागं लगाकर 58वें पायदान पर हैं। यशस्वी जायसवाल को आईसीसी T20I बैटर्स रैंकिंग में 3 स्थानों का नुकसान हुआ। वह अब टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। यशस्वी 671 रेटिंग के साथ 12वें पायदान पर है। रुतुराज गायकवाड़ को पांच स्थानों का नुकसान हुआ और वह 21वें पायदान पर है। संजू सैमसन को 5 स्थानों का घाटा हुआ और वह 34वें स्थान पर क्विंटन डिकॉक के साथ मौजूद हैं। शुभमन गिल तीन स्थानों का नुकसान झेलकर 41वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग लगाई। रवि बिश्नोई पांच स्थानों की छलांग के साथ छठे स्थान पर हैं। अर्शदीप सिंह को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। अक्षर पटेल को दो स्थानों का नुकसान हुआ और वह13वें पायदान पर हैं। आईसीसी टी20I ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 251 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर मौजूद हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह दूसरे पायदान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस स्टोइनिस और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एक-एक स्थानों की छलांग के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर क्रमश: शुमार हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें