भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर पुरुषों की नवीनतम आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन के चलते वह पुरुषों की नवीनतम आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। वही वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंग्लैंड की करीबी हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 864 अंको के साथ टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है। वही इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 859 अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
ज्ञात हो कि 36 साल के अश्विन ने पहली बार 2015 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान हासिल किया था। इसके बाद वह कई बार शीर्ष पर जगह बना चुके हैं।
Image Source : Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #ICCRankings #Test #BowlersRanking #RavichandranAshwin
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें