दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कल खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराकर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-बी से भारत के अलावा इंग्लैंड ने क्वॉलीफाई किया है। अब तक इंग्लैंड ने अपने तीनों मैच जीतें हैं जबकि भारतीय टीम ने 4 मैचों में 3 जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 overs में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में शानदार 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश के कारण मैच रुकने से पहले तक आयरलैंड का स्कोर 8.2 overs में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन हो गया था। इसके बाद यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। जिसके बाद भारतीय टीम को डकवर्थ नियम के तहत 5 रन से जीत मिल गई और भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Image Source : Twitter @T20WorldCup
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #CricketNews #T20WorldCup #ICCT20WorldCup #INDvsIRE
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें