ICC Women T20 World Cup के टिकटों की ब्रिकी हुई शुरू

0
58
ICC Women T20 World Cup के टिकटों की ब्रिकी हुई शुरू
(ICC Women's T20 WC trophy) Image Source : ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की आगाज 3 अक्टूबर होगा, जो 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। दुबई और शारजाह में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए टिकटों की आधिकारिक तौर पर ब्रिकी शुरू हो गई है। क्रिकेट फैंस आईसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुए मेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। अब महिला टीम भी खिताब जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम की निगाहें यूएई में भारत का परचम लहराने पर होगीं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने अब महिला टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। फैंस के लिए दो कटेगरी में टिकट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, 18 साल से कम उम्र के दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी। साथ ही क्रिकेट फैंस दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से भी ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सहित 10 देश 20 अक्टूबर को चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here