ICC Women’s T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने जीता खिताब, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराया

0
46
ICC Women’s T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने जीता खिताब, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराया
Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से पराजित किया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया। न्यूजीलैंड की जीत में एमेलिया केर ने अहम भूमिका निभाई। केर ने बल्ले से 43 रन बनाए और फिर 3 विकेट भी अपने नाम किए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही थी, लेकिन इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मुकाबले में सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रही थीं। वहीं लौरा वोलवार्ड दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रही थीं। फाइनल मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान वोलवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर्स में 51 रन जोड़े। हालांकि ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट्स खोए। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान वोलवार्ड ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रिट्स ने 17 और क्लो ट्रायोन ने 14 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर और रोजमेरी मैयर ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्जिया एमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। केर ने 38 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए। वहीं ब्रूक हालीडे ने तीन चौके की मदद से 28 गेंदों पर 38 रन बनाए। हालीडे और केर के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हुई। ओपनर बैटर सूजी बेट्स ने भी 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एन म्लाबा ने दो विकेट लिए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here