ICC Women’s T20 World Cup 2024: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज

0
16
ICC Women’s T20 World Cup 2024: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज
Image Source : @StarSportsIndia

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट में भारतीय टीम का तीसरा मैच होगा। अब तक खेले जा चुके दो मैचों में भारतीय टीम ने एक मैच जीता और एक गंवाया है। ऐसे में टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला टूर्नामेंट का तीसरा मैच बहुत अहम होगा। भारतीय टीम अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैच खेल चुकी है और श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिर दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीत का खाता खोला। अब श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े बजे से होगी। यह मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए इस मुकाबले को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम:

विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here