विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। मीडिया की माने तो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 4 नवंबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैक्सवेल सोमवार को गोल्फ कार्ट से फिसलकर गिर गए जिस वजह से वो चोटिल हो गए हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, हमारे लिए संतोषजनक बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्हें ठीक होने में 6 से 8 दिनों का समय लग सकता है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैक्सवेल के सिर में चोट (कनकशन) लगी है। उन्हें कनकशन प्रोटोकॉल से गुजरना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें