आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वनडे वर्ल्ड कप अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। वर्ल्ड कप में पहले दो मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद उनकी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वपासी की है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 में अपनी प्रभावशाली वापसी जारी रखना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी की वो इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी संभावना को और मजबूत करे। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की कोशिश होगी की वो दक्षिण अफ्रीका की तरह ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी टक्कर दे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AUSvsNED #NEDvsAUS
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें