ICC World Cup 2023: भारत की लगातार 8वीं जीत, दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रनों से हराया

0
171
ICC World Cup 2023: भारत की लगातार 8वीं जीत, दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रनों से हराया
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 37वां मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया। यह भारत की इस विश्वकप में लगातार आठवीं जीत है। इसके साथ ही भारत ने अंक तालिका में नंबर-1 फिनिश भी तय कर लिया है। यानी सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट लिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। जबकि सिराज ने 1 विकेट लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsSA #SAvsIND #ViratKohli #RavindraJadeja #ShreyasIyer #RohitSharma

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here