आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज के दिन का पहला मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इस वर्ल्ड कप में अभी तक श्रीलंका ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं जीता है, और वह प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम ने इन-फॉर्म दक्षिण अफ्रीका को हराकर बताया था कि वो किसी भी टीम को हरा सकती है। ऐसे में श्रीलंका की टीम नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की भूल कभी नहीं करेगी।
वही, आज के दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 3 मैचों में से 2 मैच जीते है, जबकि इंग्लैंड ने 3 मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से हार झेली है। बांग्लादेश के खिलाफ ही इंग्लैंड टीम को जीत नसीब हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SLvsNED #ENGvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें