आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 33वां मुकाबला गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 92 रन बनाए। विराट कोहली ने 94 गेंद पर 88 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, विराट कोहली ने 11 चौके लगाए। श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा ने 24 गेंद पर 35 रन और केएल राहुल ने 19 गेंद पर 21 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 5 विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में मात्र 55 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। श्रीलंका के लिए रजिथा ने 14 रन, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 रन बनाए। जबकि महीश तीक्षणा 12 बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि बुमराह और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsSL #SLvsIND #ShubhmanGill #ViratKohli #MohammadShami #MohammadSiraj #JaspritBumrah #RavindraJadeja
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें