आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 39वां मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए। इब्राहिम जादरान के अलावा राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 5 विकेट 69 रन पर ही गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हुए। डेविड वॉर्नर भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल मार्श ने 24 रन और मार्नस लबुशेन ने 14 रन बनाए। जोश इंगलिस तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए। ये वर्ल्ड कप में तीसरा मौका है जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप में कारनामा किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AFGvsAUS #AUSvsAFG #GlennMaxwell
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें