ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज कोलकाता में

0
51
ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज कोलकाता में
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला कोलकाता के के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पूरे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है। ऐसे में सेमीफाइनल की जंग भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 संतुलित दिख रही है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, तेज गेंदबाज मार्को जानसेन और जेराल्ड कोएट्जी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि कप्तान टेम्बा की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संकटमोचक रहे हैं। गेंदबाजी में एडम जम्पा को छोड़कर कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाया है। ऐसे में अगर कंगारू बॉलर्स अपनी लाइन और लेंथ पर काम नहीं कर पाए तो फिर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रनों की बारिश करने से पीछे नहीं रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsAUS #AUSvsSA #SemiFinal

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here