आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैदान पर टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए के उतरेगी। पिछला मैच उसका इंग्लैंड के खिलाफ था, जिसमें टीम ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को तहस नहस कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
वहीं बांग्लादेश की टीम का पिछला मैच मेजबान भारत के साथ था। इस मैच में बांग्लादेशी टीम को भारत ने एकतरफा हराया था। इस तरह वानखेड़े के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsBAN #BANvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें