आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 42वां मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में यह आखिरी मैच था. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 245 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डुसेन ने 76* रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AFGvsSA #SAvsAFG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें