ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया

0
68
ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 32वां मुकाबला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और हेनरिच क्लासेन ने शतकीय पारी खेली। डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए। डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। डुसेन ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, डिकॉक ने 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए। डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 53 रन बना दिए। उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 24 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन सात गेंद पर 15 और एडेन मार्करम एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ग्लेन फिलिप्स ने 50 गेंद पर 60 रन बनाए। विल यंग ने 33 और डेरिल मिचेल ने 24 रन बनाए। रचिन रवींद्र और ट्रेंट बोल्ट ने नौ-नौ रन, मिचेल सैंटनर और टिम साउदी ने सात-सात रन, टॉम लाथम ने चार और डेवोन कॉन्वे ने दो रन बनाए। जेम्स नीशम शून्य पर आउट हुए। मैट हेनरी खाता खोले बगैर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और मार्को यानसेन ने कातिलाना गेंदबाजी की। महाराज ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। मार्को यानसेन ने 8 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गेराल्ड कोएत्जी को 2 और कगिसो रबाडा को 1 सफलता मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsNZ #NZvsSA

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here