आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 23वां मुकाबला मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया। यह दक्षिण अफ्रीका की इस विश्वकप में चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 174 रनों की पारी खेली। जबकि हेनरिक क्लासेन ने 90 रन और कप्तान मार्करम ने 60 रन का योगदान दिया।
383 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर सिमट गई और मैच को 149 रन से हार गई।बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह रियाद ने 111 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे ने तीन विकेट लिए। मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लिजार्ड विलियम्स को दो-दो विकेट मिले। जबकि केशव महाराज ने एक विकेट लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsBAN #BANvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें