आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 47वां मुकाबला और पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी 117 रनों की पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 50वां शतक रहा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने मात्र 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 80 रन स्कोर कर अहम योगदान दिया। हर बार की तरह अच्छी शुरुआत दिलाते हुए रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने अंत तक ऊंट एक करवट बैठने नहीं दिया। लगभग अंत तक न्यूजीलैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखने में डेरिल मिचेल ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन दिए। इसके अलावा सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsNZ #NZvsIND #ViratKohli #ShreyasIyer #ShubhmanGill #MohammadShami
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें