आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज मेजबान भारत का मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें विश्वकप 2023 में विजय रथ पर सवार है। दोनों टीमें अब तक विश्वकप 2023 में अजेय है। ऐसे में जो भी टीम ये मैच हारेगी वह इस टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखेगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम को मैच से पहले झटके लगा है। भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अंगूठे में चोट के कारण इस मैच को नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsNZ #NZvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें