आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज के दिन का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। विश्व कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया विजय रथ पर सवार हो चुकी है। दिल्ली में मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत कंगारू ने नीदरलैंड्स को 309 रन से करारी मात दी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछले मुकाबले में इस वर्ल्ड कप की पहली हार झेलकर आ रही है। अब आमने सामने की लड़ाई में कीवी की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। वहीं, कंगारू जीत का चौका लगाकर प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने के फिराक में होगी।
वही, आज के दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की हालत खराब हो रखी है। बांग्लादेश और नीदरलैंड दोनों ने पांच-पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस से यह दोनों ही टीमें लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश और नीदरलैंड की कोशिश होगी कि वह टूर्नामेंट में बची हुई अपने मैचों में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AUSvsNZ #NZvsAUS #BANvsNED #NEDvsBAN
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें