ICC World Cup 2023: श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया

0
84
ICC World Cup 2023: श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 25वां मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट और 146 गेंदे शेष रहते हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजीकरते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही और डेविड मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला चला कि पूरी टीम 33.2 ओवर में 156 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। चोट से वापसी कर रहे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट लिए जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिता को 2-2 विकेट मिले। तीक्षणा को 1 विकेट मिला।

जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 25.4 ओवर में 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 5.2 ओवर तक दो विकेट खो दिए, जिसमें ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले कप्तान मेंडिस का भी विकेट शामिल था। इंग्लैंड को डेविड विली ने ही दोनों सफलताएं दिलाईं। श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर कुसल परेरा के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद ओपनर पाथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 137* (122 गेंद) रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाया। इस दौरान निसंका ने 83 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 77* और सदीरा समरविक्रमा ने 54 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65* रनों की पारी खेली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SLvsENG #ENGvsSL

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here