भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर गया है, जिसमें 12 नवंबर को लीग स्टेज के मैचों का अंत हो जाएगा। इसके बाद 15 नवंबर को पहला जबकि 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नॉकआउट मैचों और फाइनल मैच की टिकट बिक्री को लेकर अब बड़ा अपडेट फैंस के साथ साझा किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गुरुवार को नॉकआउट मैचों के टिकट रिलीज करेगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये घोषणा की है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट की बिक्री शाम 8 बजे होगी। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया कि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट बिक्री को 9 नवंबर की शाम से ऑनलाइन बुकिंग के लिए खोल दिया जाएगा। टिकट की सेल रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी। फैंस वर्ल्ड कप के इन मैचों की टिकट बुक माय शो की आधिकारिक बेवसाईट और एप के जरिए बुक कर सकते हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मैचों की टिकट मिनटों में ऑनलाइन बुक हो गईं थी, ऐसे में नॉकआउट मैचों के लिए भी फैंस का इसी तरह का क्रेज देखने को मिल सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #Semifinal #Final #Tickets
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें