मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी, जिसके मद्देनजर यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और वो अपने शाही विजयी रथ पर सवाल रहना चाहेगी। कीवी टीम दमदार प्रदर्शन करने को बेकरार होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से यहां पर शॉट्स लगाना बेहद आसान रहता है। मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं और रनों का अंबार लगता है। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच भी हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।
बता दें कि वानखेड़े ने अब तक कुल 33 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम क हाथ लगी है, जबकि चेज करने वाली टीम ने 16 मैचों में मैदान मारा है। यानी आंकड़ों पर गौर करें तो टॉस इतना अहम रोल नहीं निभाता है, पर ध्यान रखिए कि दूसरी पारी में ओस आएगी, जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें