ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

0
1163
ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 34वां मुकाबला शुक्रवार को अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की इस विश्वकप में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही अफगानी टीम अब पाकिस्तान को पछाड़ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर नीदरलैंड्स इस हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है। अफगानिस्तान के 7 मुकाबलों में 8 अंक हो गए हैं और वह अंकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर है। हालांकि बेहतर नेट-रनरेट के चलते दोनों ही टीमें अफगानिस्तान से ऊपर हैं।

इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स के लिए सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने ​​​​​​58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। जबकि मुजीब उर रहमान को 1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान ने 180 रनों के टारगेट को 31.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए। वहीं, रहमत शाह ने भी 8 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 52 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 31 रन बनाकर रनचेज को आसान बना दिया। नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #NEDvsAFG #AFGvsNED

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here