ICC T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

0
116

इस वक्त साल 2024 चल रहा है और टीमों ने अपने अपने मुकाबले खेलने भी शुरू कर दिए हैं। इस साल टी20 विश्व कप होना है, जो जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच पिछले साल यानी 2023 की टी20 इंटरनेशनल की बेस्ट टीम का ऐलान किया गया है। आईसीसी की ओर से घोषित किए गए 11 खिलाड़ियों में दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। खास बात ये है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इसका कप्तान बनाया गया है।

मीडिया की माने तो, साल 2023 की टी-20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार के अलावा इस टीम में भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह हैं। ICC ने यूगांडा के अल्पेश रमजानी को भी टीम का हिस्सा बनाया है। उन्होंने साल 2023 में 30 मुकाबलों में 31.83 की औसत से 382 रन बनाए थे।

ऐसी है पूरी टीम: यशस्वी जायसवाल (भारत), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), निकोलस पूरन (विकेटकीपर, वेस्टइंडीज), सूर्यकुमार यादव (कप्तान, भारत), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), अल्पेश रमजानी (यूगांडा), मार्क अडायर (आयरलैंड), रवि बिश्नोई (भारत), रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे) और अर्शदीप सिंह (भारत)।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here