ICC ने T20 WC के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, 11 प्लेयर्स में 6 भारतीय शामिल

0
70
ICC ने T20 WC के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, 11 प्लेयर्स में 6 भारतीय शामिल
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय प्लेयर्स के आगे विरोधी टीमें टिक नहीं पाईं। खास बात ये रही कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही और एक भी मैच नहीं हारी। रोहित शर्मा जहां टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। वहीं बुमराह ने 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया। अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय प्लेयर्स को जगह दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी को मौका मिला है। वहीं 12वें खिलाड़ी के तौर पर एनरिक नॉर्खिया को जगह मिली है। जिन 6 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। उन सभी ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 257 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी 92 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में 199 रन बनाए। इसके अलावा इस टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here