मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 का 10वां मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हराया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रेविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद मेहरान खान ने कहर बरपाया। उन्होंने नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट चटकाए। पहले मेहरान ने कप्तान मार्श को पवेलियन भेजा। वह सिर्फ 14 रन बना सके इसके बाद गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल को आकिब के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले आउट हुए।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, इसके बाद मोर्चा स्टोइनिस और वॉर्नर ने संभाला। दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई जिसे कलीमुल्ला ने तोड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को आउट किया। वह छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस 36 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, टिम डेविड 9 रन बनाकर आउट हो गए। ओमान के लिए मेहरान ने दो विकेट लिए जबकि बिलाल और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जवाब में ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और मैच को 39 रनों के अंतर से हार गई। ओमान के लिए अयन खान ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्टोइनिस ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि स्टार्क, एलिस और एडम जम्पा को 2-2 विकेट मिले।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें