IMA भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गए 3 युवकों को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

0
207

भारतीय सैन्य अकादमी की तरफ से आयोजित भर्ती परीक्षा में 3 युवकों को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों के पास से ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। परीक्षा में तीन युवकों के नकल करने की बात इंटेलिजेंस को पता चली। आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से पकड़ लिया। इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने जरूरी पूछताछ के बाद तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन अभ्यर्थी पकड़े गए। मीडिया की माने तो, आर्मी इंटेलिजेंस ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here