IMC : Reliance Jio अपने पहले लैपटॉप की लाँचिंग को लेकर चर्चा में

0
236

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिलायंस जियो ने अपने पहले लैपटॉप Jio Book की पहली झलक दिखा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Jio Book में स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम है। Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है और इसमें 4जी का सपोर्ट दिया गया है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, देश के जाने माने बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो जल्द ही मार्केट में अपना 4G सिम कार्ड से लेस लैपटॉप मार्केट में लेकर ला रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो का दावा है कि यह लैपटॉप भारतीय बाजार में जियो फ़ोन की तरह हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होगा। रिलायंस जियो का 4G सिम कार्ड वाले लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपए (184 डॉलर) बताई जा रही है। लैपटॉप की कीमत आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए फाइनल की गई है।

मीडिया की माने तो, Jio Book में विंड़ोज के कुछ जरूरी एप्स हैं किन्तु ऑपरेटिंग सिस्टम जियो का है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एचडी कैमरा भी दिया गया है। Jio Book में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी की रैम दी गई है। पहली नजर में Jio Book, क्रोमबुक जैसा लगता है। इसके साथ विंडोज वाला कीबोर्ड ही मिलता है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का लक्ष्य भारत में अपने कम लागत वाले जियोफोन की सफलता को एक बार फिर दोहराना है। मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, रिलायंस समूह ने JioBook लैपटॉप के लिए अमेरिका की वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली क़ुअलकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। वहीं दूसरी ओर बेहतर तकनीक के लिए कंप्यूटिंग चिप्स को आर्म लिमिटेड और ऐप्स को विंडोज ओएस कंपनी बना रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here