मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने सोमवार को पाकिस्तान के विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) कार्यक्रम को फिर से बहाल करने की स्वीकृति दे दी है। इससे नकदी संकट से जूझ रहे देश को 7वीं और 8वीं किस्त के रूप में करीबन 1.17 अरब अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। मीडिया की माने तो, बाढ़ के कहर को झेल रहे पड़ोसी मुल्क के लिए ये बड़ी राहत की खबर है।
मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, पाक के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने इसकी सूचना दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “आईएमएफ बोर्ड ने हमारे ईएफएफ कार्यक्रम के पुनरुद्धार को मंजूरी दे दी है। हमें अब 1.17 अरब डॉलर की 7वीं और 8वीं किश्त मिलनी चाहिए।”