अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री Pierre-Olivier Gourinchas ने भारतीय इकोनॉमी और विश्व इकोनॉमी को लेकर अनुमान जताया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आज, मंगलवार को विश्व की अर्थव्यवस्था और भारतीय इकोनॉमी को लेकर बहुत अहम बयान दिया है। विश्व अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने बताया है कि ग्लोबल ग्रोथ साल 2023 में पहले की अपेक्षा में कम रहने की संभावना है। IMF के अनुसार, वर्ल्ड इकोनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी। वहीं साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था। भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.1 फीसदी रहने की संभावना है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने खुशखबरी दी है। उसका कहना है कि 2023 और 2024 में भारत की इकॉनोमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें