IML 2025: इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया, राहुल शर्मा ने ली हैट्रिक

0
22
IML 2025: इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया, राहुल शर्मा ने ली हैट्रिक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल शर्मा की हैट्रिक और युवराज सिंह की गेंदबाजी के बाद अंबाती रायडू की तूफानी बल्‍लेबाज के चलते इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में यह भारतीय टीम की तीसरी जीत है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम 13.5 ओवर ही खेल सकी और 85 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत शानदार रही और हाशिम अमला ने हेनरी डेविड्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद राहुल शर्मा ने हैट्रिक ली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल शर्मा ने अमला को बोल्‍ड किया। अगली गेंद पर उन्‍होंने कप्‍तान जैक कैलिस और तीसरी गेंद पर जैक्स कैलिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हैट्रिक के बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। फरहान बेहार्डियन ने 9 रन, सलामी बल्‍लेबाज हेनरी डेविड्स ने 38 रन बनाए। युवराज सिंह भी हैट्रिक से चूक गए। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने वर्नोन फिलेंडर को बोल्‍ड किया। वर्नोन फिलेंडर का खाता नहीं खुला। अगली ही गेंद पर युवी ने गार्नेट क्रुगर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विकेटकीपर डेन विलास ने 21 रन बनाए। उन्‍हें भी युवराज सिंह ने बोल्‍ड किया। मखाया नतिनि ने 1 और थांडी तशबालाला ने 2 रन बनाए। राहुल शर्मा और युवराज सिंह के खाते में 3-3 विकेट आए। साथ ही पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 शिकार किए। भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। थांडी तशबालाला ने कप्‍तान सचिन तेंदुलकर को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। सचिन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। इरफान पठान ने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अंबाती रायुडू 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पवन नेगी ने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here