IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

0
14
IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईएमएल में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ 29 रन से मैच जीता। इस मुकाबले की सबसे खास बात 40 साल के बैटर लेंडल सिमंस का शतक रही। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने आईएमएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराया। रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए। उसकी ओर से लेंडल सिमंस ने 59 गेंद में 108 रन की शानदार पारी खेली। 40 वर्षीय सिमंस ने 54 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा (29) ने अपने जूनियर लेंडल सिमंस का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने 13.1 ओवर में 125 रन की साझेदारी की। आखिरी के ओवरों में चाडविक वाल्टन ने अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने महज 12 गेंद में 38 रन ठोक दिए। चाडविक वाल्टन ने 12 गेंद की अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गार्नेट क्रूगर और मखाया एंटीनी ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट रेयान मैक्लारेन के नाम रहा। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा दक्षिण अफ्रीका एक समय जीत की ओर बढ़ रहा था। अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना लिए थे। उस वक्त कप्तान जैक कैलिस (45) और जैक्स रूडोल्फ (39) क्रीज पर थे और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 5 ओवर में 59 रन बनाने थे। तभी रूडोल्फ को लेंडल सिमंस ने ब्रायन लारा के हाथों कैच करवाकर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए और अंत में 8 विकेट पर 171 के स्कोर पर ठिठक गया। अफ्रीकी टीम को 5 झटके देने वाले रवि रामपॉल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here