मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट जगत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी खास रही है। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होंती है तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। क्रिकेट फैंस को बुधवार को भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां इंडियन टीम ने एक तरफ अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को एक और नॉकआउट मुकाबले में धूल चटाई और फाइनल में जगह बनाई। हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सेमीफाइनल मैच की। बुधवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इंडिया मास्टर्स ने उद्घाटन सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी पारी खेली। युवराज सिंह ने सिर्फ 30 गेंद पर 59 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और एक चौका शामिल था। युवराज ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 30 गेंद पर 42 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए, जबकि यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। इरफान पठान ने भी 7 गेंद पर 19 रन का योगादान दिया। इंडिया मास्टर्स के दिए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शुरुआत खराब रही। 15 के स्कोर पर शेन वॉटसन पवेलियन लौट गए। इसके शाहबाज नदीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की धज्जियां उड़ा दी। नदीम ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसमें एक ही ओवर में दो विकेट शामिल रहे। विनय कुमार और इरफान ने दो-दो विकेट लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें