मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही। ड्वेन स्मिथ और कप्तान ब्रायन लारा ने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 34 रन जोड़ दिए। विनय कुमार ने लारा को आउट कर साझेदारी तोड़ी। कप्तान लारा ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। विलियम पर्किन्स ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 45 रन की आतिशी पारी खेली। 4 नंबर पर आए रवि रामपॉल 2 रन ही बना पाए। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चैडविक वाल्टन को पवन नेगी ने बोल्ड किया। चैडविक वाल्टन ने 1 छक्के की मदद से 6 रन बनाए। इसके बाद लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 रन भी जोड़े। आखिरी ओवर में लेंडल सिमंस और एश्ले नर्स (1) आउट हुए। सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रन ठोक दिए। दिनेश रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से विनय कुमार ने 3 विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम को 2 सफलताएं मिलीं। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। 8वें ओवर में सचिन तेंदुलकर कैच आउट हुए। उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया। गुरकीरत सिंह मान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14 स्कोर पर कैच आउट हुए। अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यूसुफ पठान का खाता तक नहीं खुला। युवराज सिंह 13 और स्टुअर्ट बिन्नी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें