भारतीय टीम लंबे समय के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी। हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान। कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। वहीं राशिद पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हैं।
मीडिया की माने तो, 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है। कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान टीम : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें