भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय समय के मुताबिक़ यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया कल होने वाले मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। टीम इंडिया ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में जीत दर्ज की थी।
जानकारी के अनुसार, यह मुकाबला भारत में दो चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। स्पोर्ट्स 18 चैनल के अलावा कलर्स सिनेप्लेक्स पर फ्री में मुकाबले का आनन्द उठाया जा सकता है। इसके अलावा ओटीटी में भी मुकाबला देखने को मिलेगा। जियो सिनेमा के एप्लीकेशन और वेबसाईट पर यह मुकाबला लाइव देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान टीम : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें