भारतीय टीम ने इंदौर टी20 मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया है। टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे की शानदार पारियों की बदौलत महज 15.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
जानकारी के अनुसार, भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 68 रन बनाए। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 29 रनों की आकर्षक पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए करीम जन्नत सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। करीम जन्नत ने टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा फजुल्लाह फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 कामयाबी मिली। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर गुलबदीन नइब ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 57 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 कामयाबी मिली। शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें