भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया और साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ज्ञात हो कि भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे। भारत की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 53 रनों की तूफानी पारी खेली। ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 58 रनों की शानदार अर्धशतीय पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 गेंद में 31* रनों की धुआंधार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टाइनिस को एक विकेट मिला।
236 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू वेड 23 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsAUS #AUSvsIND #T20Series
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें