IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा को टीम से किया गया बाहर

0
213

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। भारत में हो रही ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज अपने नाम करनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज के लिए पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय पिचों को देखते हुए उन्होंने अपने स्क्वॉड में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए कंगारू टीम की चुनौती आसान नहीं होगी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। विदित हो कि, पुजारा इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलने वाले पुजारा 24 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे। चेतेश्वर पुजारा के वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा लंबे लक्त से चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह जल्द मैदान पर दिखेंगे। मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के सामने तमिलनाडु की टीम मैदान पर होगी। इस मैच से रवीन्द्र जडेजा वापसी करेंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। रवीन्द्र जडेजा टीम के साथ चेन्नई पहुंच चुके हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। वहीं, इस मैच से रवीन्द्र जडेजा चोट के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया गया है। इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा की बात करें तो इस स्टार ऑलराउंडर ने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में खेला था। इसके बाद से भारतीय टीम का यह ऑलरउाडंर चोट के कारण क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखा है।

Image Source : India TV Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here