भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें वापसी पर होंगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब भी नेशनस क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैब’ प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं उठाना चाहता।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत की है। इस चार टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल, टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली टेस्ट मैच में भी वापसी नहीं कर पाएंगे। श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं हैं और इस कारण से उन्हें इस मैच से भी बाहर रहना होगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को फिर से मौका मिल सकता है।
Image Source : News Nation
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें