भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई है। भारत के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जबकि रविचंद्रन आश्विन ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, शमी ने इस विकेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 9वें गेंदबाज बन गए है। मोहम्मद शमी से पहले अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन , जहीर खान, जवागल श्रीनाथ , रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा इस मुकाम पर पहुंच चुके है। अब इस स्पेशल क्लब में शमी का नाम भी दर्ज हो गया है।
Image Source : Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #MohammadShami #SportsNews #IndianCricketTeam #TeamIndia #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें