IND vs AUS टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

0
226
IND vs AUS टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
IND vs AUS टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 262 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 रन से आगे थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 113 रन पर सिमट गई। भारत को मैच जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72 रन) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 4 और जडेजा व अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए। एक समय भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 139 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में फंस गई थी। यहां से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को उबारा। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 262 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 5, टॉड मर्फी ने 2, मैथ्यू कुहनेमन ने 2 और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 113 रन पर सिमट गई। आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61-1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले सत्र में महज 52 रन जोड़ते हुए 9 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर खड़ा नहीं रह सका। भारत के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को केवल 115 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और  20 गेंद पर 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत ने 39 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। भारत का स्कोर 69 रन हुआ था कि तब विराट कोहली (20 रन) को टोड मर्फी ने स्टंपिग के जरिए पवेलियन भेज दिया।  इसके बाद श्रेयस अय्यर (12 रन) भी जल्द पवेलियन लौट गए।  यहां से चेतेश्वर पुजारा (31* रन) और केएस भरत (23* रन) ने भारत को जीत दिलाई। रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट चटकाए और साथ ही बल्लेबाजी में 26 रन का योगदान दिया।

Image Source : Twitter @ICC

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #CricketNews #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #2ndTest #Delhi #RavindraJadeja #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here