IND vs AUS 2nd T-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हराया

0
139

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है । दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 44 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मीडिया की माने तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट खोकर 235 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, यशस्वी जायसवाल ने 53, गायकवाड़ ने 58 और इशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी फिनिशिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और नौ गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 31 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए।

वहीं, 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की। शुरुआती दो ओवरों में ये दोनों सफल भी रहे लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई को गेंद सौंपी। रवि ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉर्ट (19) को पवेलियन की राह दिखाई। पिछले मैच में शतक जमाने वाले बल्लेबाज जॉश इंग्लिस भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रवि ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। उन्होंने दो रन ही बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (12) खतरा हो सकते थे लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें जायसवाल के हाथों कैच करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन भेज दिया था। स्मिथ ने 19 रन बनाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here