वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। 19 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी। दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है।
मीडिया की माने तो, भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले। इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली। यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा। कहा जा सकता है कि घरेलू मैदानों के हिसाब से भारतीय टीम का प्रदर्शन यहां औसत ही रहा है। अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार टक्कर ले चुके हैं। अक्टूबर 1984 में पहली बार यहां दोनों टीमें टकराई थी। इस मुकाबले को कंगारुओं ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता था। इसके दो साल बाद ही दोनों टीमें फिर यहां टकराई। इस मैच में भारतीय टीम 52 रन से जीती। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच मार्च 2011 में हुआ। तब भारतीय टीम 5 विकेट से विजय रही थी। यानी अहमदाबाद के इस मैदान पर हेड टू हेड मुकाबलों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें