IND vs AUS U19 World Cup 2024 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में 79 रनों से हराया

0
65

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया और अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब हासिल किया। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मीडिया की माने तो, मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। यह किसी टीम द्वारा अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर रहा, जिसका पीछा करने में भारतीय टीम फ्लॉप रही। टीम इंडिया 43.5 ओवर में 174 रन पर ही ढेर हो गई और कंगारू टीम ने यह मुकाबले 79 रन से जीत लिया।

बता दें कि, अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है। इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं। 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। भारत पांच बार की चैंपियन है। उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया। अब तक सिर्फ पाकिस्तान ही लगातार दो बार अंडर-19 विश्व कप जीत पाई है। उन्होंने 2004 और 2006 में ऐसा किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here